रामपुर, सितम्बर 23 -- केमरी। रविवार को केमरी स्थित हजरत सैयद गाजी बाबा की दरगाह पर 55 वें उर्स का आगाज किया गया। इस दौरान कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया । अकीदतमंदो ने दरगाह पर हाजिरी देकर देश व परिवार की खुशहाली के लिए दुआ की। उर्स के दौरान लगे मेले में बच्चों व महिलाओं ने खरीदारी की। मेला अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद ने बताया कि उर्स में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक कुल का आयोजन किया जायेगा। साथ ही उर्स में कव्वालियों का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर असलम जावेद, शकील अहमद,अफसर अली सिद्दीकी, सलीम अहमद, अबरार अहमद आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...