भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज मैदान में केपीएल सीजन-8 में दूसरा लीग मैच मंगलवार को स्लेयर्स बनाम गाजी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गाजी इलेवन ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। स्लेयर्स की पूरी टीम 10.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 55 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। स्लेयर्स की ओर से बल्लेबाजी में सिंजू धोनी ने 15 और शेखर आनंद 13 रन का योगदान दिया। गाजी की ओर से गेंदबाजी में नावेद बिट्टू ने तीन, सादिक और अदनान ने दो-दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी इलेवन की टीम ने 8.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। गाजी की ओर से फरदीन ने 11 और इजहार ने 10 रनों का योगदान दिया। स्लेयर्स की ओर से गेंदबाजी में अहमर और छोटू ने दो-दो विकेट और दीपक ने एक विकेट झटका...