गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर। सिटी रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को विद्युत कार्यालय से चोरी किए जा रहे होंडा जनरेटर के साथ चंदन बिंद उर्फ मामू निवासी बरहानियां को रंगेहाथ पकड़ा लिया। जयशंकर दुबे, हेड कांस्टेबल रमेश प्रसाद और कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह स्टेशन पर गश्त के दौरान चोर को विद्युत कार्यालय का ताला तोड़कर झाड़ी की ओर जनरेटर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरपीएफ थाना प्रभारी प्रियम प्रिय ने बतायाकि आरोपी के विरुद्ध मुकदर्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...