गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर। रेल मंडल वाराणसी ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में विस्तार किया है। जिसमें तीन ट्रेनों की नये ठहराव की तिथि जारी कर दी गई है। वहीं बेगमपुरा एक्सप्रेस का समय सारणी भी जारी कर दी गई है। वाराणसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12237-38) को 15 अक्तूबर से बलिया स्टेशन से सुबह 09.50 बजे प्रस्थान करेगी। जो गाजीपुर सिटी सटेशन पर 10.43 उसके बाद दोपहर 12.30 बजे कैंट स्टेशन के बाद अगले दिन 10.50 जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 13 अक्तूबर को दोपहर 1.45 से जम्मूतवी प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे वाराणसी कैंट, 01.53 पर गाजीपुर सिटी और 03.10 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14235-36) 11 अक्तूबर से गाजीपुर सिटी स...