गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर, संवादाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का एकलौता जनपद है कि सबसे अधिक वीर सपूत देश की रक्षा के लिए सीमा पर डटें हैं। इसमें गहमर गांव से घर घर जवान तैनात हैं। जिले के परमवीर और महावीर चक्र विजेताओं के परिजनों को वे मंच पर सम्मानित किए। कहा कि सरकार हमेशा उनके सुख और दु:ख में खड़ा है। मुख्यमंत्री योगी हथियाराम मठ के प्रागंण में वीर सपूतो को भी याद किया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में वीरता का परिचय देने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के परिजनों तथा महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय के परिजनों का सम्मानति किया। कहा कि इस धरती में अपार ऊर्जा का संचार हैं। यहां के लोगों ने देश के लिए कुर्बानी देने में कभी पीछे नहीं हटे। योगी ने कानपुर क्षेत्र के प्रांत प्रचारक राम सिंह की वयोवृद्ध...