गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- दिक्कत - मंगलवार को कलिंगा उत्कल चार घंटे, दिल्ली-टूंडला मेमू एक घंटे टाटानगर एक्सप्रेस एक घंटे, सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर 50 मिनट लेट आई - अन्य ट्रेन के भी देरी से आने से गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों को हुई दिक्कत गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन के मंगलवार को लेट से आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कलिंगा उत्कल, टाटानगर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन के देरी से आने से यात्रियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा। खराब मौसम के कारण पिछले कुछ समय से सुपर फास्ट से लेकर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन देरी से आ रही है। मंगलवार को भी लंबी दूरी की ट्रेन के साथ लोकल ट्रेन निर्धारित समय से देरी से पहुंची। कलिंगा उत्कल चार घंटे, दिल्ली-टुंडला मेमू एक घंटे, टाटानगर एक्सप्रेस भी एक घंटे लेट आई। इसके अलावा सुहेलदेव ...