गाजियाबाद, जुलाई 25 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन 3 छोटे देशों (माइक्रोनेशन) और एक काल्पनिक देश का फर्जी दूतावास चला रहा था। माइक्रोनेशन स्वयंभू संस्थाएं होती हैं जो संप्रभु राज्य होने का दावा करती हैं। हालांकि, अधिकांश देशों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा उन्हें देश के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद से फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में 47 साल के हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में किराए के मकान से अवैध राजनयिक मिशन चला रहा था। पुलिस ने बताया कि जैन ने गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में स्थित अपने कार्यालय को विभिन्न छोटे देशों के झंडे लगाकर एक नकली वाणिज्य दूतावास में बदल दिया था। उसके पास चार लग्जरी गाड़ियां भी थीं जिन पर अवैध रूप से राजनयिक रजिस्ट्रेशन नंबर...