गाजियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन में शनिवार देर रात बाइक और कार से आए लोगों ने रेस्तरां में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। आरोपी काउंटर पर रखी नगदी भी लूट कर ले गए। घटना से ग्राहक दहशत में आ गए। उन्होंने रेस्तरां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस का कहना है कि तीन नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। अक्षित त्यागी का कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन में अपनी रसोई नाम से उनका रेस्तरां है। छह जून को उनके रेस्तरां पर मिंटू त्यागी, राजदीप और रवि शर्मा शराब के नशे में खाना खाने आए थे। उन्होंने खाने और उसके भुगतान को लेकर गाली-गलौज और झगड़ा किया था। दोनों पक्षों के परिचित सोनू त्यागी ने हस्तक्षेप करते हुए समझौता कर दिया था। आरोप है कि सात जून की रात करीब साढ़े 11 बजे छह-सात बा...