नोएडा, सितम्बर 13 -- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में गाजियाबाद और नोएडा ने शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि मेहनत और सही दिशा में कदम उठाने से हवा को साफ रखना मुमकिन है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की इस पहल में 130 शहरों की हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की जांच की गई। गाजियाबाद ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले 48 शहरों में 12वां स्थान हासिल किया, तो नोएडा ने 3 से 10 लाख आबादी वाले 42 शहरों में नौवां स्थान पक्का किया।गाजियाबाद ने 18वें से 12वें स्थान तक लगाई छलांग पिछले साल 18वें पायदान पर रहने वाला गाजियाबाद इस बार छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गया। 2023 में भी शहर ने 12वां स्थान हासिल किया था और अब यह प्रदर्शन दोहराना गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार ने बत...