संजीव वर्मा, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके से नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवक की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। आरोपी युवक ने दो साल पहले पीड़िता को स्कूल के बाहर से किडनैप किया था, जिसके बाद होटल ले जाकर उसके साथ हैवानगी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता का आरोप है कि लड़का लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। घर बदलने पर भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा, जिसके बाद उसने परिजनों को बताया। शिकायत पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भौपुरा क्षेत्र में रहने वाली किशोरी दो साल पहले दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। किशोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तब वह 17 वर्ष की थी। उस दौरान स्कूल के बाहर तथम उर्फ तरुण नाम का युवक अचानक ने उसका रास्ता रोका और मारप...