गाजियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गौर ग्रीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा दिव्यांग को भुगतना पड़ा। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिव्यांग युवक स्कूटी समेत खुले नाले में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। स्थानीय निवासी किशोर ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग संतोष खोड़ा का निवासी है। वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाजार में सामान खरीदने आया था।स्कूटी को कर रहा था बैक घर लौटते समय वाहन को पीछे करते हुए संतुलन बिगड़ने पर वह स्कूटी समेत नाले में गिर गया। हालांकि, तत्काल सीढ़ी लगाकर युवक को बाहर निकाला गया। वहीं, क्रेन की मदद से स्कूटी को भी बाहर निकाला गया। इस हादसे में युवक को हल्की चोटें आईं। स्थानीय निवासी ओमवीर ठाकुर ने बताया कि इससे पहल...