गाजियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद शहर में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बस स्टॉप बनाने का काम नगर निगम ने शुरू करा दिया है। 69 स्थानों पर आधुनिक बस स्टॉप बनाए जाएंगे। यहां पर लोगों के बैठने से लेकर बसों की जानकारी डिजिटल बोर्ड के माध्यम से मिलेगी। शहर में सिटी ई-बसों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। इन बसों के लिए स्टॉप की व्यवस्था नहीं होने से परिचालन में दिक्कत होती है। जगह-जगह खड़े यात्रियों के लिए बस रोकने में बस चालकों को परेशानी होती है और इससे जाम भी लगता है। यह भी पढ़ें- NCR से कई जगहों के लिए 8 नई इलेक्ट्रिक AC बसें शुरू; जानें रूट-किराया और स्टॉप सिटी ई-बसों का संचालन बेहतर रूप से करने के लिए 69 बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा। यहां पर बस के आने-जाने से लेकर रुकने तक कि जानकारी डिजिटल बोर्ड के माध्यम से यात्रियों को द...