गाजियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद जिले के मुरादनगर की दरगाह इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। एक नवनिर्मित शौचालय के 9 फुट गहरे टैंक में गिरने से 9 साल के बच्चे प्रिंस की मौत हो गई। बच्चा खेलते वक्त लापता हो गया था। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। आखिरकार बच्चे की लाश टैंक से बरामद की गई। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू का 9 वर्षीय बेटा प्रिंस खेलते समय अचानक लापता हो गया था। घंटों की तलाश के बाद, परिवार और ग्रामीणों को नवनिर्मित शौचालय के टैंक पर संदेह हुआ। टैंक से 1-2 फीट गंदा पानी निकालने के बाद प्रिंस का शव मिला। परिजन तुरंत उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे ...