गाजियाबाद, जनवरी 22 -- गाजियाबाद के नेहरू नगर थर्ड में युवती की सूझबूझ और हिम्मत के चलते न सिर्फ चोरी की वारदात टल गई, बल्कि चोर भी पकड़ा गया। डेयरी में घुसे चोर को सीसीटीवी कैमरे में देखते ही युवती ने भागकर दुकान का शटर बंद कर दिया। चोर ने शटर उठाकर भागने की कोशिश की तो उसे तब तक दबोचे रखा, जब तक परिजन नहीं आ गए। परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।सीसीटीवी में लड़की ने चोर को देखा नेहरू नगर थर्ड में रहने वाले विनोद कुमार का कहना है कि वह घर के पास ही मदर डेयरी की दुकान करते हैं। 19 जनवरी की शाम चार बजे दुकान बंद थी। दुकान का शटर डला हुआ था, लेकिन ताला नहीं लगा था। इसी का फायदा उठाकर एक युवक चोरी की नीयत से शटर उठाकर दुकान के अंदर घुस गया और दराज व गल्ला खोलने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की स...