गाजियाबाद, सितम्बर 2 -- दिल्ली एनसीआऱ में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। गाजियाबाद में भी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली एनसीआर बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद में कल यानी 3 अगस्त के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिला अधिकारी ने इस बारे में निर्देश देते हुए कहा है कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनज़र दिनांक 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर को आदेश दिया गया है कि कोई भी छात्र किसी भी जर्जर भवन में ना बैठे। इसके अलावा जर्जर भवनों की सूचना तत्काल बीएसए को उपलब्ध करायें। आदेश में कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद में अत्याधिक भारी बारिश को ध्यान में रखाते हुए छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के चलते कक्षा ...