गाजियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद शहर के विकास को गति देने के लिए शासन स्तर पर भेजे गए कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट के सामने हापुड़ चुंगी पर 1,250 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इस फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसके लिए शासन से धनराशि की सहमति बन चुकी है। इसके अलावा लोनी से दिल्ली-सहारनपुर रोड के सुधार कार्य के लिए भी शासन ने 32 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस परियोजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य कराया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे से गुजरने वाले लगभग 10.5 किलोमीटर लंबे नाले का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर ...