गाजियाबाद। दीपक सिरोही, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद में मेरठ तिराहे पर नमो भारत स्टेशन के पास पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को मंजूरी के लिए भेज दी है। इसके निर्माण पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें दुकानों के अलावा, रेस्टोरेंट और पार्किंग होगी। गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन के सामने नगर निगम का स्टोर है। इसमें निगम का सामान रखा जाता है। निगम इसे ध्वस्त कराकर पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाएगा। निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसकी डीपीआर नगर विकास विभाग को भेज दी है। दो से तीन माह में डीपीआर को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद निर्माण कार्य की प्रकिया शुरू होगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हर मंजिल पर दुकानों के अलावा रेस्टोरेंट होंगे। नामी कंपनिय...