हिन्दुस्तान, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जमीन के सर्किल नए रेट जारी कर दिए गए हैं। 30 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद इसे लागू किया जाएगा। इस बार दस से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना है। शहर के लगातार हो रहे विस्तार के साथ-साथ जमीन के दाम भी आसमान छू रहे हैं। खासकर मुख्य सड़कों के किनारे जमीन का बाजार भाव सर्किल रेट से कई गुना ज्यादा है। लोग जमीन खरीदते समय स्टांप शुल्क सर्किल रेट के अनुसार देते हैं,लेकिन असल में जमीन कई गुना रुपये देकर खरीदते हैं। पिछले साल सितंबर में पांच से दस फीसदी तक की वृद्धि की गई है। इस बार भी निबंधन विभाग ने नई सर्किल दरों के लिए सर्वे कराया था। इसका ड्राफ्ट तैयार करने के बाद मंगलवार को नए रेट जारी कर दिए गए। सहायक निबंधन आयुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़े...