गाजियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद जिले की क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र पुलिस ने एक पादरी और उसके शिष्य को आर्थिक मदद की आड़ में धर्म परिवर्तित कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस के मुताबिक पादरी लालच और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर लोगों का धर्मांतरण कराया था। आरोपियों से पूछताछ में अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। उनकी भूंमिका जांचकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को राहुल विहार में चल रही प्रार्थना-सभा में पहुंचकर हंगामा किया था। उन्होंने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को मौके पर बुला लिया था। पुलिस प्रार्थना-सभा करा रहे पादरी को पकड़कर थाने ले आई थी। इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था। एसीपी वेव स...