संभल, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद में बुधवार तड़के टैंपो पलटने से जुनावई थाना क्षेत्र के रिबाड़ा गांव निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के गांव और परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के रिबाड़ा गांव निवासी अंकित कुमार (22) पुत्र चन्द्रकेश दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र में वीजा बनवाने के एक कार्यालय में कार्यरत था। वह दो दिन पूर्व ही गांव से अपनी ड्यूटी पर लौटा था। बुधवार सुबह करीब पांच बजे वह गाजियाबाद में रह रहे अपने चचेरे भाइयों रामबीर और विनोद के यहां से टैंपो में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान गाजियाबाद में ही अचानक टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अंकित कुमार समेत कुछ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल घायल हो गए। मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में मातम छा गया। परिजन रो-रोकर बेहा...