गाजियाबाद, अक्टूबर 4 -- लोनी थाना की बंथला पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी पर न्यायालय के आदेश पर युवती से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि दरोगा ने लोनी थाने की बंथला चौकी में युवती को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दरोगा ने खुद को अविवाहित बताकर गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में युवती के साथ विवाह भी रचाया। दरोगा के विवाहित होने की जानकारी मिलने पर युवती ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराना चाहा, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद युवती ने गाजियाबाद न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ लोनी थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना साहिबाबाद की एक कॉलोनी निवासी युवती का वर्ष 2019 में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से विवाद हो गया था। मामले की जांच...