गाजिायबाद, नवम्बर 19 -- एनसीआर के गाजियाबाद में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर में दो दिन लापता 15 साल के किशोर का शव जगल में पड़ा मिला। किशोर की ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या की गई थी। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की खबर सुनने के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर नरेश कुमार अपनी पत्नी अनीता , पुत्र दीपांशु और हिमांशु के साथ रहते हैं। उनका 15 साल का बेटा हिमांशु एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था। दो दिन पहले किशोर अचानक लापता हो गया था। परी जिन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और किशोर की तलाश रिश्तेदारी में शुरू कर दी। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बहन के देवर पर शक जाहिर किया और उसके गांव पहुंचे।...