नतिन कौशिक, अगस्त 8 -- गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र के लगे शुक्र बाजार में शुक्रवार रात एक कार ने दो बच्चों समेत पांच लोगों को कुचल दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, साथ ही उसकी कार में भी तोड़फोड़ करते हुए उसे सड़क पर उलट दिया। मारपीट के दौरान चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदग्राम में शुक्रवार रात को बाजार लगता है। इसी दौरान करीब पौने आठ बजे अटल चौक के पास एक वैगनआर कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच लोगों ने कैब चालक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब च...