गाजियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद में अब सभी स्कूलों में फिजिकल मोड में पढ़ाई होगी। हवा की गुणवत्ता में सुधार और मौसम साफ होने पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को फिजिकल मोड में कक्षाओं का संचालन करने की अनुमति दी है। इससे पहले 5वीं तक की कक्षाएं केवल ऑनलाइन और छठी से नौवीं और 11वीं की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराने के आदेश दिए गए थे। बाद में मंगलवार को पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड और बाकी कक्षाओं को ऑफलाइन चलाने को कहा गया था। जारी आदेशों के मुताबिक, सभी बोर्ड के स्कूल नर्सरी से लेकर 12वीं तक भौतिक रूप से पढ़ाई करा सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से बुधवार को इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी कर नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई स्कूलों में कराने को कहा है। बुधवार को जारी आदेशों के मुताबिक सभी बोर्ड के स्कूल नर्सरी से लेकर 12व...