गाजियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद जिले की सन सिटी टाउनशिप की 2,420.11 एकड़ जमीन पर जल्द ही प्लॉट खरीदने का मौका आम लोगों को मिलेग। इसकी संशोधित डीपीआर पर मांगी गई आपत्तियों और सुझाव का जीडीए ने मंगलवार को निस्तारण कर दिया। बताया जाता है कि अब इसे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी दिलाकर फाइल शासन को भेजी जाएगी। वहां से लागू होने पर लोग प्लाट खरीद सकेंगे। पिछले दिनों हाईटेक टाउनशिप नीति के अंतर्गत लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। इसमें मैसर्स सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रेक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दी गई। ऐसे में अब टाउनशिप 2,420.11 एकड़ जमीन पर विकसित होगी, जिसमें डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर काजीपुरा, सादतनगर इकला और रघुनाथपुर के गांव की भूमि शामिल हैं। संशो...