गाजियाबाद, दिसम्बर 16 -- जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि गाजियाबाद के सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई कराई जाएगी। ये निर्देश पलूशन को मद्देनजर जारी किए गए हैं। जारी की गई सूचना के मुताबिक, ये आदेश कल 17 दिसंबर से लागू होंगे और अगले नए आदेश तक जारी रखा जाएगा। इससे पहले रविवार को जारी किए गए आदेश में पांचवीं तक के स्कूल बंद कर केवल ऑनलाइन पढ़ाने और छठी से 12वीं तक हाइब्रिड मोड में कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए थे। अब ये निर्देश प्राइमरी से लेकर कक्षा पांच तक के लिए भी जारी कर दिए गए हैं कि इनकी कक्षाओं को भी हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा। वहीं पांचवी से ऊपर की कक्षाओं की बात करें तो कक्षा छह से नौ और ग्यारवीं कक्षा को भी हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा। ये आदेश जनपद में चल रहे सभी बेसिक शिक्षा प...