गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 6 -- गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों से अभियुक्तों को जमानत दिलाने वाले गैंग का खुलासा कर सात आरोपियों को कविनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरोह छह साल में 700 से अधिक अभियुक्तों को जमानत दिला चुका है। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य 12 फरार अरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस फर्जी दस्तावेजों से जमानत पर छूटने वाले लोगों को भी ट्रेस कर रही है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बागपत रोड मेरठ स्थित मुल्तान नगर में मंदिर वाली गली निवासी 57 वर्षीय अनोज यादव, डासना के मोहल्ला बाजीगरान निवासी 52 वर्षीय इसरार, भूपेंद्रपुरी मोदीनगर निवासी 41 वर्षीय बबलू, गांव फफराना निवासी 50 वर्षीय लोकेंद्र, नंदग्राम के सुभाष नगर घूकना निवासी 30 वर्षीय राहुल शर्मा, ब्रह्मपुरी ...