गाजियाबाद, जनवरी 7 -- गाजियाबाद में अवैध निर्माण और अनधिकृत कॉलोनियों में जीडीए ने मंगलवार को अभियान चलाया। ग्राम मौहम्मदपुर धेंदा डासना-मुरादनगर मार्ग पर 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा सरना में 3600 वर्ग मीटर, असालतनगर हनुमान मंदिर के पीछे 7,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। एनडीआरएफ रोड इंदिरा एन्क्लेव से सटे क्षेत्र में कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए।भारी फोर्स रही मौजूद प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कई जोन में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने टीम का विरोध भी कियाए लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनकी एक न चली।डासना-मुरादनगर मार्ग पर ऐक्शन जीडीए अधिकारियों ने बताया कि डासना-मुरादनगर मार्ग पर उम्मेदपाल,...