गाजियाबाद, अक्टूबर 22 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-दो में बुधवार देर रात एक अपार्टमेंट की बाकलनी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में एक साथ आठ फ्लैट इसकी चपेट में आ गए। आग की लपटें देख फ्लैटों में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। सभी लोग भाग निकले और नीचे आकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि किसी भी फ्लैट के अंदर तक आग नहीं पहुंची। दमकल टीम ने आठ गाड़ियों की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पाया। शक्ति खंड-दो में कैलाश भवन के पास स्थित एकल भूखंड पर दिव्या अपार्टमेंट के नाम से चार मंजिला इमारत बनी है। इसमें 20 फ्लैट हैं और लगभग सभी में परिवार रहते हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि अपार्टमेंट की बालकनी में आग लगी है। तुरंत काला पत्थर और अटल चौक पर खड़ी गाड़ियां भेज...