गाजियाबाद, दिसम्बर 16 -- किसान नेता राकेश टिकैत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गाजियाबाद की स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए ने 11 साल पुराने एक मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित विधायक और पूर्व विधायकों समेत 36 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने मामले में विधिवत मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए निशांत मान की अदालत में सभी आरोपी पेश हुए। इनमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पूर्व मंत्री दलवीर सिंह, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद के साथ ही रालोद से जुड़े अमरजीत सिंह, अजय पाल सहित अन्य शामिल रहे। यह मामला वर्ष 2014 का है। आरोप है कि किसानों, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ...