लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली बिल वसूली कम रहने और लाइन हानियां बढ़ने की वजह से गाजियाबाद (प्रथम) और कानपुर (द्वितीय) के मुख्य अभियंताओं को हटा दिया गया है। दोनों अभियंता मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। दोनों अभियंताओं को हटाने के निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने दिए। डॉ. गोयल ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि जितनी बिजली दें, उतना राजस्व वसूलें। लाइन हानियां कम करें। बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए यह जरूरी है। उन्होंने 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में अनुरक्षण माह मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत का काम कराया जाएगा। इस दौरान ट्रांसफॉर्मरों की फेंसिंग के काम भी किए जाएं। अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों के बिना अनुरक्षण काम न किए जाएं...