गाजियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एक महिला ने धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने, दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का वीडियो और शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि उसके पति के जेल जाने के बाद वह अकेले रह रही थी। इसी दौरान एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे संपर्क साधा और मदद के नाम पर उसे शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर दिलाया। आरोप है कि आरोपी ने खुद को उसका पति बताकर आधार कार्ड भी तैयार कराया, जिससे उसे भरोसा हो गया। शिकायत के अनुसार, जुलाई 2025 में आरोपी उस फ्लैट पर आया और शादी का झांसा देकर जबर...