गाजियाबाद, अगस्त 10 -- गाजियाबाद के मोदीनगर में लोग रात के समय ड्रोन उड़ने का दावा कर रहे हैं। आलम यह है कि लोग ड्रोन की दहशत के चलते रात को पहरा भी दे रहे हैं। इन्हीं कौतूहल और कथित अफवाहों के बीच मोदीनगर में रविवार रात को पुलिस और आम लोगों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि पुलिस ने आसमान में उड़ रहे ड्रोन की दहशत के चलते जगतपुरी कॉलोनी में पहरा दे रहे युवकों को हिरासत में ले लिया। इससे लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवकों को हिरासत में लेने से गुस्साए लोगों ने निवाड़ी रोड़ पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि पुलिस रात में गश्त नहीं कर रही है। इतना ही नहीं वह पहरा देने वाले युवकों को पकड़ भी रही है। लोगों का कहना है कि रात के वक्त आसमान में उड़ रहे ड्रोन के चलते युवक रात को पहरा दे रहे हैं। ...