दिल्ली, अगस्त 14 -- इस्राएल सरकार की ओर से गाजा पर हमले के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.हाल ही में हुए सर्वे दिखाते हैं कि इस्राएली लोग बंधकों की रिहाई और अपने सैनिकों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं.जैसे-जैसे इस्राएल की सरकार कब्जे वाले गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने की कोशिश कर रही है, उसे घरेलू स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.पिछले हफ्ते ही गाजा में चल रहे सैन्य अभियान के खिलाफ देश में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हुए.इनमें दसियों हजार इस्राएली सड़कों पर उतरे.गाजा पट्टी में उग्रवादी समूह हमास अभी भी लगभग 50 इस्राएली बंधकों को अपने कब्जे में रखे हुए है.बंधकों के परिजनों को डर है कि गाजा को लेकर राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्याहू की नई योजना उनके प्रियजनों के लिए अभी और खतरा पैदा करेगी.गाजा की भुखमरी देख...