लखनऊ, सितम्बर 21 -- एटीएस ने मुम्बई के भिवंडी में पकड़ा, गिरोह के कई और सदस्य रडार पर यूपी के कई इलाकों में वसूली की इन लोगों ने ट्रांजिट रिमाण्ड पर लखनऊ लाया जाएगा इनको क्राउउ फंडिंग लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस ने गाजा युद्ध में पीड़ितों की मदद के नाम पर गिरोह बनाकर करोड़ों रुपये की वसूली करने में तीन युवकों मो. अयान, जैद नोटियार और अबू सुफियान को शनिवार देर रात मुम्बई में गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्यों ने इस युद्ध में पीड़ित बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खाना, पेयजल, कपड़ा और दवा पहुंचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार इंस्टाग्राम और व्हाटसएप ग्रुप पर लोगों से की थी। यूपी के कई हिस्सों में गिरोह ने एक मुहिम चलाकर लोगों की भावनाओं को भड़का कर करोड़ों रुपये क्राउड फंडिंग के तौर पर जुटाए। इस मदद का बड़ा हिस्सा गाजा पीड़ितों को न भेजकर खुद ह...