नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय परिवारों में चाय के साथ पारले-जी बिस्किट आम बात है। बच्चों को बहलाना हो या फिर मेहमान की खातिर, पारले-जी बिस्किट हर वर्ग में बहुत लोकप्रिय है। बिस्किट की कीमत भी इतनी की सामान्य से सामान्य परिवार इसे आसानी से खरीदकर अपने नाश्ते का हिस्सा बना सकता है। हालांकि युद्धग्रस्त गाजा में अब पारले-जी की पैकेट भी केवल अमीर ही खरीद सकते हैं। आम लोग अपने बच्चों को भूख मिटाने के लिए एक पैकेट बिस्किट भी नहीं दे सकते हैं। एक वायरल पोस्ट में दावा किया किया गया है कि गाजा में पारले-जी बिस्किट की कीमत 500 गुना तक पढ़ गई है।2342 रुपये का पारले जी बिस्किट मोहम्मद जावेद नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो भी भावुक कर देने वाला है। एक पिता ने अपने बच्चे को पारले जी बिस्किट के पैकेट गिफ्ट किए है...