नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उन्होंने सेना को गाजा में तत्काल 'तेज हमले' शुरू करने का निर्देश दिया है। यह बयान सेना की उस सूचना के तुरंत बाद आया, जिसमें बताया गया कि हमास ने दक्षिणी गाजा में इजराइली सैनिकों पर गोली चलाई है। हमास द्वारा कुछ अवशेष लौटाए जाने के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका था।इजराइल का दावा था कि ये अवशेष युद्ध के दौरान मिले एक इजराइली बंधक के शव के हैं। इससे पूर्व इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि हमास द्वारा रात भर में लौटाए गए एक बंधक के अवशेष वास्तव में लगभग दो वर्ष पूर्व गाजा में इजरायली सेनाओं द्वारा प्राप्त एक अन्य बंधक के शव के अंग हैं। इजरायली सेना ने दो वर्षीय इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान गाजा से करीब 51 बंधकों के...