नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दो साल से जारी हमास और इजरायल का युद्ध अब अंतिम दौर में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि दोनों ही पक्षों ने शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके तहत जल्द ही इजरायली बंधकों को छोड़ा जाएगा। वहीं, इजरायल की सेना भी कुछ पीछे हटेगी। 7 अक्तूबर 2023 को फिलिस्तीनी समूह हमास के इजरायल में हमले के बाद से ही खूनी संघर्ष जारी है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने लिखा, 'मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे पीस प्लान के पहले चरण पर साइन कर दिए हैं। इसका मतलब है कि मजबूत, टिकाऊ शांति के लिए पहले कदम के तौर पर सभी बंधकों को जल्द रिहा किया जाएगा और इजरायल पहले से तय हुई एक सीमा तक अपने सैनिकों को हटा लेगा। सभी पक्षों के साथ न...