नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के तहत गाजा में अंतरराष्ट्रीय शांति बल के हिस्से के रूप में इजरायल ही तय करेगा कि किन विदेशी सैनिकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने अपने कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है, और इजरायल ही फैसला करेगा कि कौन सी अंतरराष्ट्रीय शक्तियां हमें स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका इजरायल के इस दृष्टिकोण का पूर्ण समर्थन करता है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से अरब या अन्य देश अपने सैनिक तैनात करेंगे। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सैनिकों की तैनाती से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन इस बल में मिस्र, इंडोनेशिया और खाड़ी के अरब देशों के सैनिक शामिल होने की संभावना ह...