अहमदाबाद, अगस्त 23 -- अहमदाबाद की गलियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया, जो गाजा के पीड़ितों का दुख बेचकर मस्जिदों से मोटी रकम वसूल रहा था। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक सीरियाई नागरिक, अली मेघात अलजहार को हिरासत में लिया है, जिसने टूरिस्ट वीजा पर भारत में कदम रखा था। लेकिन उसकी असलियत कुछ और ही निकली। वह गाजा के नाम पर भावनाओं का सौदा कर, ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा था।तीन साथी फरार, पुलिस की तलाश तेज क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह और उसके तीन साथी मिलकर इस संगठित अपराध को अंजाम दे रहे थे। लेकिन जैसे ही पुलिस ने शिकंजा कसा, उसके तीनों साथी रफूचक्कर हो गए। अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इन फरार अपराधियों की तलाश के लिए शहर में जाल ...