तेल अवीव, जुलाई 14 -- एक तरफ इजरायली सुरक्षा बल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राफा में एक मानवीय शहर बसाने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं, जिसका उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी तो विरोध कर ही रहे हैं। उनकी ही सरकार के अफसर और नेताओं के बीच भी इस मुद्दे पर खींचतान मच गई है। IDF ने इस योजना को अव्यवहारिक करार दिया है। हालांकि, नेतन्याहू मंत्रिमंडल ने सेना की कोशिशों को खारिज कर दिया है। रविवार की शाम इजरायली सुरक्षा मंत्रिमंडल की एक बंद कमरे में बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में एक "मानवीय शहर" बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय और आईडीएफ की प्रस्तावित समयसीमा को अव्यवहारिक और प्रोजेक्ट को रोकने का जानबूझकर किया गया प्रयास बताते हुए खारिज कर दिया। सूत्रों के अनुसार, सैन्य...