इस्लामाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजा में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20-सूत्रीय शांति योजना प्रस्तुत की है, जिसके तहत गाजा को पुनर्वासित किया जा सके और वहां स्थाई शांति लाई जा सके। इस योजना के एक प्रमुख हिस्से के रूप में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) में सैनिक भेजने की पेशकश पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान इस बल में भाग लेने को तैयार है, लेकिन केवल तभी जब इसके जनादेश में हमास के निरस्त्रीकरण (Disarmament) को शामिल न किया जाए।निरस्त्रीकरण संवेदनशील मामला एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए इशाक डार ने इस प्रस्ताव को 'अत्यंत संवेदनशील' मामला बताया। उन्होंने दोहराया कि इस्लामाबाद केवल शांति स्थापना (Peacekeeping) की भूमिका का समर्थन...