नई दिल्ली, अगस्त 10 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा पट्टी पर कब्जा करने की योजना का समर्थन करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इसे इजरायल का फैसला बताया। साथ ही, गाजा में मानवीय संकट के बीच अमेरिका की ओर से मदद का वादा किया। उन्होंने कहा, 'बाकी का फैसला इजरायल पर निर्भर करता है।' मालूम हो कि इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी है, जिससे यूरोप, अरब और खाड़ी देशों के साथ मतभेद बढ़ गए हैं। यह भी पढ़ें- US के नेताओं को नहीं है भारत की परवाह; सैक्स बोले- असंवैधिक है ट्रंप का टैरिफ यह भी पढ़ें- गाजा पर कब्जे के खिलाफ एकजुट हुए 20 मुस्लिम देश, इजरायली सेना तैयार; क्या प्लान? जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन ने गाजा में इस्तेमाल के लिए इजरायल को हथियार निर्यात रोक ...