गाजा पट्टी, सितम्बर 24 -- गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ विनाशकारी हमले कर रही इजरायली सेना लगातार अपने अभियान में आगे बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने गाजा के सबसे बड़े छह मंजिला मेडिकल सेंटर को जमींदोज कर दिया है। यह मेडिकल सेंटर गाजा शहर में ब्लड डोनेशन, ब्लड टेस्ट, ट्रॉमा चिकित्सा, कैंसर ट्रीटमेंट और पुरानी बीमारियों का इलाज करने वाला प्रमुख केंद्र था। एक फिलिस्तीनी चिकित्सा संस्था- मेडिकल रिलीफ सोसाइटी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ने गाजा शहर में उसके मुख्य केंद्र को खाली करने का आदेश देने के बाद उसे मिट्टी में मिला दिया। फिलिस्तीनी मेडिकल रिलीफ सोसाइटी ने कहा कि इजरायली हमले में मध्य समीर क्षेत्र में स्थित उसकी छह मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई। इजरायली सेना की ओर से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं आ सकी है। बत...