हाथरस, सितम्बर 20 -- हाथरस। शहर में सार्वजनिक धार्मिक महासभा के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत शुक्रवार की शाम को शहर में हनुमान गली स्थित हनुमान जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ बारात का आयोजन किया गया। शहर के मुख्य मार्गो से हेाते हुए बारात शहर के मुरसान गेट स्थित जनकपुरी पहुंची। जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। शहर में जगह जगह प्रभुराम लक्ष्मण, भरत शत्रुधन की आरती उतार कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।देर रात तक शहर में बारात की धूम रही। शुक्रवार की शाम को शहर हनुमान गली स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के साथ प्रभुराम की बारात निकली। बारात में घोड़ों पर सवार होकर प्रभुराम, लक्ष्मण भरत, शत्रुधन चल रहे थे। प्रभु के नयनभिराम के लिए शहरवासियों की खासी भीड़ उमड़ी। बारात का शहर में जगह जगह आरती उतार कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया...