विकासनगर, अक्टूबर 2 -- साहिया, संवाददाता। दशहरा पर्व के मौके पर गुरुवार को जौनसार के दो गांवों के बीच गागली युद्ध हुआ। इस युद्ध में किसी भी पक्ष की हार-जीत नहीं होती, बल्कि युद्ध की समाप्ति पर दोनों गांवों के लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं। मान्यता है कि दो बहनों की मौत के लिए खुद को दोषी मानने के कारण ग्रामीण पुराने समय से ही पश्चाताप में इस युद्ध को करते आ रहे हैं। कुरोली और उत्पाल्टा के ग्रामीणों के बीच विजयादशमी के मौके पर गागली युद्ध में दोनों पक्षों के योद्धाओं ने गागली (अरबी) के डंठल से एक-दूसरे पर वार किया। इस अनोखे युद्ध को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। युद्ध के बाद उत्पाल्टा के पंचायती आंगन में तांदी, झेंता, रासौं नृत्य पेश किए किए। युद्ध के बाद दोनों गांवों के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया। यह युद्ध नैसर्गिक सौंदर्य ...