गौरीगंज, मई 27 -- अमेठी। संवाददाता ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही बजरंग बली के जयकारे गूंजते रहे। लोगों ने हनुमान जी को प्रसाद, फल फूल चढ़ाकर पूजन किया और सुख शांति की कामना किया। गांव से कस्बा तक सैकड़ों स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों ने प्रसाद तथा शरबत का वितरण किया। अमेठी कस्बे में स्थित हनुमान गढ़ी में भक्तगण सुबह से ही पहुंचकर दर्शन पूजन करने लगे। हनुमान जी को लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ बज रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। कस्बे के पोस्ट आफिस तिराहा, ददन सदन चौराहा, आरआरपीजी कालेज के सामने, संकटमोचन हनुमान मंदिर खेरौना, देवी पाटन रोड पर स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। जरौटा में अजीत मिश्रा पवन मिश्रा व रबींद्र ने शरबत वितरण किया। वहीं ...