अलीगढ़, अक्टूबर 28 -- छर्रा, संवाददाता। गांव सलगवां में बुखार के प्रकोप के चलते सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. आशीष कुमार, विशाल बासनी, फार्मासिस्ट विनय कुमार, प्रीति, दिलीप कुमार की टीम ने 70 मरीजों की जांच की। इनमें से 19 बुखार, बाकी सर्दी-जुकाम मरीजों को जांच कर दवा दी गई। 18 मलेरिया सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं डेंगू के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। आशाओं की टीम ने 92 घरों में बर्तन, फ्रिज, कूलर, छतों पर रखे टायरों की जांच कर लोगों को सलाह दी कि इनमें पानी भरा नहीं रहने दें। इस दौरान लार्वा निरोधी दवा का छिड़काव कराया गया। छर्रा सीएचसी प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह ने बताया कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों के लोग भ्रम फैला रहे हैं। पीड़ित लोग सरकारी अस्पताल में आएं और अपना चेकअप कराएं। यहां पूरी टीम सीएससी प...