गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की स्मार्ट ग्रिड शाखा की तरफ से गांव सकतपुर में 33केवी क्षमता का बिजली घर तैयार किया जाएगा। इसके निर्माण में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर आवंटन के एक साल की समयावधि के अंदर यह बिजली घर बनकर तैयार हो जाएगा। डीएचबीवीएन की स्मार्ट ग्रिड शाखा ने मिलेनियम सिटी में 33केवीए क्षमता के आठ बिजली घर बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत गाव बादशाहपुर और गांव सकतपुर में बिजली घर निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया है। इस माह की शुरुआत में डीएचबीवीएन ने बादशाहपुर में बिजली घर के निर्माण का टेंडर जारी किया था। गुरुवार को गांव सकतपुर में बिजली घर निर्माण का टेंडर जारी किया है। जिला प्रशासन ने गांव सकतपुर में एक सरकारी ज...