हाथरस, अक्टूबर 3 -- हाथरस। गांव लहरा में पंडित छेदे लाल मूढ की जयंती मनाई गई। इस दौरान समाज सेवियों ने मांगों को लेकर जयंती कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। सौपें ज्ञापन पंडित दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण हो हो रहा है। इसे हटवाया जाए। लहरा में तालाब सौदर्यीकरण व खेल मैदान का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। उसे पूरा कराया जाए। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी बनाने के साथ समस्या को दूर कराया जाए। लहरा में सरकारी स्कूल आठवी तक हैं। इसे इंटरमीडिएट तक मान्यता करा संचालित कराया जाए। वनयीकरण योजना के तहत पौधरोपण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में अविनाश उपाध्याय, केतन कौशिक, राम शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवीन कुमार, मुस्कान, नीतेश शर्मा, संतोष, दिलीप, श्रीनिवास, संजय पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...